Friday, April 5, 2019

भारतीय‌ वायुसेना के पास‌ हैं एफ16 विमान गिराए जाने के पुख्ता सबूत


27 फरवरी को भारत और पाकिस्तानी वायुसेना के बीच हुई डॉगफाइट को लेकर भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर दावा किया कि है कि उसके पास इलेक्ट्रोनिक-सिग्नेचर यानि सबूत हैं कि इस लड़ाई में पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया गया था. इसकों लेकर भारतीय वायुसेना ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. साथ ही भारत सरकार के उच्चपदस्थ सूत्रों ने लेखक की वो तस्वीरें दिखाईं हैं जिससे पता चलता है कि वाकई उस एरियल-इंगेज्मेंट में अमेरिकी लड़ाकू विमान गिराया गया था. साथ ही लेखक के हाथ उस दिन के पाकिस्तानी सेना के इंटरसेप्ट भी लगे हैं जिससे ये साफ हो जाता है कि उस दिन अभिनंदन के साथ साथ एक और पायलट अपने विमान से नीचे पैराशूट के जरिए नीचे आया था. भारतीय वायुसेना का मानना है  कि ये दूसरा पायलट पाकिस्तानी एफ-16 उड़ा रहा था. 

आज भारतीय वायुसेना की तरफ से एक बयान जारी किया गया. इसे वायुसेना के अस्सिटेंट चीफ ऑफ स्टॉफ (स्पेस ऑपरेशन्स) आर जी के कपूर के हवाले से जारी किया गया. इसमें साफ लिखा है कि एयरिल-इंगेजमेंट के दौरान भारत के मिग-21 बाईसन ने पाकिस्तानी एफ16 विमान को नौसेरा सेक्टर में मार गिराया. 

भारतीय वायुसेना के मुताबिक, 27 फरवरी की डॉगफाइट के दौरान दो जगह पर दो पायलट अपने अपने लड़ाकू विमानों से पैराशूट के जरिए नीचे आए थे. इन दोनों जगहों के बीच की दूरी करीब 8-10 किलोमीटर है. इनमें से एक विमान भारत का मिग-21 बाइसन था और दूसरा पाकिस्तानी वायुसेना का था.वायुसेना के मुताबिक, 'इलेक्ट्रोनिक सिग्नेचर इस और इशारा करते हैं कि दूसरा पाकिस्तानी विमान एक एफ-16 था."

गौरतलब है कि 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ट्रैनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना की एयर-स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने करीब 24 लड़ाकू विमानों ने एलओसी के करीब भारत के मिलिट्री हेडक्वार्टर और एम्युनिशेन-डंप यानि गोला-बारूद के स्टोर पर हवाई हमला किया था. पाकिस्तान के इस हमले को भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया था. लेकिन इस डॉगफाइट में भारत का एक मिग-21 बाईसन लडा़कू विमान क्रैश हो गया था और उसे उड़ाने वाला पायलट, विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के हत्थे चढ़ गया था. हालांकि बाद में पाकिस्तान ने अभिनंदन को बिना किसी शर्त के वापस भारत के हवाले कर दिया था. इसी दौरान भारत ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने का दावा किया था. एफ-16 विमान पाकिस्तान ने अमेरिका से खरीदा था. लेकिन पाकिस्तान लगातार इस बात को नकार रहा है कि उसका कोई विमान इस डॉग-फाइट में भारत ने मार गिराया था. इस बीच शुक्रवार को एक अमेरिकी जर्नल, फोरेन-पॉ़लिसी ने पेंटागन (अमेरिका रक्षा मंत्रालय) के सूत्रों के हवाले से खबर दी कि अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए सभी एफ-16 लड़ाकू विमानों की गिनती कर ली है जो सभी ठीक प्रकार से हैं. हालांकि इस खबर पर ना तो अमेरिका, और ना ही पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है, लेकिन इस खबर को लेकर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कमेंट करके भारत से जवाब मांगा था. इसीलिए भारतीय वायुसेना ने ये बयान जारी किया.

आपको बता दें कि लेखक को इन इलेक्ट्रोनिक सिग्नेचर यानि सूबतों के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है. भारत सरकार के उच्चपदस्थ सूत्रों ने एबीपी न्यूज को भारतीय वायुसेना के टोही विमान, एवैक्स (AWECS-एयरबोर्न अरली वार्निंग कंट्रोल सिस्टम) की उसदिन की इमेज दिखाई हैं. इन इमेज में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तान के सब्जकोट सेक्टर में विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बाईसन पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमानों से डॉगफाइट कर रहा है. लेकिन अगले 8-10 सेकेंड में रडार इमेज से पाकिस्तान का एक एफ16 गायब हो जाता है. सूत्रों के मुताबिक, ये इसीलिए रडार से गायब हो जाता है  क्योंकि विंग कमांडर अभिनंदन ने इस एफ-16 पर अपनी आर-73 मिसाइल लॉक कर दी थी. जिसके चलते ये नीचे गिर गया. ये एवैक्स टोही विमान उसदिन भारत की सीमा में एलओसी के करीब निगरानी रखे हुए थे. 

इसके अलावा मिली जानकारी के मुताबिक, उसदिन पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 विमान ने अपना कॉल-साइन वापस अपने एयरबेस पर नहीं भेजा. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने उसदिन पाकिस्तान के सभी फाइटर जेट्स के रेडिसो-ट्रांसमिशन सुने थे. उनमें से एक एफ-16 ने अपना कॉल-साइन रिर्टन नहीं किया. दरअसल, हरेक लड़ाकू विमान और पायलट को उसके कॉल-साइन से जाना जाता है (जैसाकि चाकू, खंजर, ़डेल्टा, बॉक्सर इत्यादि. पायलट का असली नाम नहीं इस्तेमाल  किया जाता इन कॉलसाइन में). एयरबेस और पायलट के बीच में लगातार आरटी यानि रेडियो ट्रांसमिशन पर बातचीत होती है. लेकिन उसदिन एक एफ-16 के पायलट का रिर्टन कॉल-साइन नहीं आया. सूत्रों के मुताबिक, ये उसी एफ-16 का कॉल-साइन है जिसे भारत के मिग-21 बाइसन ने मार गिराया था. 

इसके अलावा, उसदिन भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तानी सेना के वॉयरलेस मैसेज इंटरसेप्ट किॆेए थे. ये इंटरसेप्ट भी एबीपी न्यूज के पास हैं. इससे साफ हो जाता है कि उस डॉगफाइट में दो पायलट शामिल थे. एक विंग कमांड़र अभिनंदन और एक दूसरा पाकिस्तानी पायलट जिसे पाकिस्तानी जनता और सेना ने भी भारत का समझकर पीट डाला था और फिर जिसे पाकिस्तानी सेना के एक मिलिट्री हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था. जिसको लेकर खुद पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता से लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय समझ लिया था और बयान से लेकर ट्वीट तक कर दिया था. 


पाकिस्तानी सेना के ये वॉयरलेस इंटरसेप्ट जो एलओसी पर भारतीय‌ सेना ने इंटरसेप्ट किए कुछ यूं हैं :

1. "
ये एनेमी  का तबाह हुआ जो परिंदा (फाइटर जेट) था एनेमी का थाउनके दोनों जो  दोनों परिंदे वाले (पायलट) हैं उन दोनों को पकड़ लिए।"
(27
 फरवरी दोपहर 12.05मिनट--7एनएलआई यानि पाकि‌स्तानी सेना की नार्थन लाइट इंफेंट्री की 7वीं बटालियन का इंटरसेप्ट)

2. "
एनेमी का जो तबाह हुआ परिंदे वाला पकड़ के हम अपनी यूनिट में ले आए हैंदूसरा भी 658 (मुजाहिद बटालियन) वालों ने पकड़ लिया हैओवर।"
[7
एनएलआई टंडर एरियादोपहर 12.42 मिनट]

3. "
विंग कमांडर अभिनंदन मिग21बाईसन पायलट,दूसरा जख्मी सीएमएच (कोर मिलिट्री हॉस्पिटल) में है।"
(
जनरल एरिया बारोत-12.50 मिनट)

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने जिन गिरे हुए फाइटर जेट्स के मलबे की तस्वीरें जारी की थी उनमें भी एक बॉडी का रंग हरा था जो पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट का है. 

भारत सरकार के सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि भारतीय वायुसेना ने एफ16 विमान के इस्तेमाल और गिरने से जुड़े सबूतो ंके बारे में दिल्ली स्थित अमेरिका एंबेसी में तैनात डिफेंस अटैंचे से भी ये जानकारी साझा की है. 

No comments:

Post a Comment